‘एसडीजी, जलवायु और शान्तिरक्षा में भारत की सक्रियता’ | India’s role and contribution in SDG, climate change and peacekeeping missions
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने हाल ही में अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा के दौरान, गुजरात में एक आदर्श परियोजना स्थल का दौरा किया, जिसे कुछ समय पहले ही भारत का पहला पूर्ण सौर ऊर्जा संचालित गाँव घोषित किया गया है. स्वच्छ, नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत में बदलाव, न केवल ग्रामीणों को बिजली बिल की चिन्ता किये बिना, बिजली चालित घरेलू उपकरणों के इस्तेमाल में सक्षम बना रहा है, बल्कि उनके लिये आय का एक साधन भी बन रहा है. इस परियोजना को एक ऐसी पहल बताया गया है जहाँ ग्रामीणों को हरित ऊर्जा के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य रखा गया है. एक वीडियो रिपोर्ट…