डीपीआर कोरिया द्वारा मिसाइल दागे जाने की कड़ी निन्दा


प्राप्त समाचारों के अनुसार डीपीआरके ने शनिवार को लम्बी दूरी की एक प्रक्षेपास्त्र मिसाइल दागी थी, जोकि जापान समुद्री इलाक़े, विशेष आर्थिक क्षेत्र में आकर गिरी.

इसके मद्देनज़र, अमेरिका ने रविवार को जापान और कोरिया गणराज्य (दक्षिण कोरिया) के साथ मिलकर संयुक्त हवाई अभ्यास में हिस्सा लिया.

कोरिया लोकतांत्रिक जन गणराज्य को आम तौर पर उत्तर कोरिया के रूप में जाना जाता है.

ख़बरों के अनुसार उत्तर कोरिया ने सोमवार को दो अन्य मिसाइलों का परीक्षण किया, जिसके लिए 600 mm के बहु-रॉकेट लॉन्चर का इस्तेमाल किया गया.

यूएन के शीर्षतम अधिकारी की ओर से उनके प्रवक्ता स्तेफ़ान दुजैरिक ने एक वक्तव्य जारी किया, जिसमें डीपीआरके से तत्काल उकसावेपूर्ण क़दमों से परहेज़ करने का आग्रह किया गया है.

उन्होंने डीपीआरके नेतृत्व से सभी प्रासंगिक सुरक्षा परिषद प्रस्तावों के अन्तर्गत तय अन्तरराष्ट्रीय दायित्वों के पूर्ण निर्वहन की बात कही है.

साथ ही, टिकाऊ शान्ति की दिशा में आगे बढ़ने के लिए सम्वाद फिर से शुरू करने पर बल दिया गया है, ताकि कोरियाई प्रायद्वीप को पूर्ण रूप से परमाणु मुक्त बनाया जा सके, और जिसका सत्यापन कर पाना भी सम्भव हो.

इस नवीनतम घटनाक्रम पर सोमवार को सुरक्षा परिषद में एक बैठक बुलाई गई है.



From संयुक्त राष्ट्र समाचार

Sachin Gaur

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *