तुर्कीये में भूकम्प के कारण, 15 लाख लोग बेघर


तुर्कीये में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) की स्थानीय प्रतिनिधि लुइसा विंटन ने इसे स्पष्ट रूप से तुर्कीये के इतिहास में सबसे बड़ी भूकम्प आपदा बताया, और उनके अनुसार यह सम्भवत: सबसे बड़ी प्राकृतिक आपदा है, जिसका सामना देश ने किया है.

सोमवार को तुर्कीये-सीरिया की सीमा पर भूकम्प के दो और झटके महसूस किए गए, जिनकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर क्रमश: 6.4 और 5.8 आँकी गई.

इन घटनाओं में छह और लोगों की मौत हुई है और 294 अन्य घायल हुए हैं. देश के हताय क्षेत्र व भूमध्यसागरीय तट के आसपास स्थित अनेक इमारतें क्षतिग्रस्त हुईं हैं.

सीरिया में सहायता अभियान

सीरिया के पश्चिमोत्तर इलाक़े में, 90 लाख लोग इस विनाशकारी भूकम्प से  प्रभावित हुए हैं और कम से कम 6 हज़ार की मौत हुई है.

इस भयावह आपदा से उपजी विशाल ज़रूरतों के मद्देनज़र, अन्तरराष्ट्रीय मानवीय सहायता लगातार जारी है.

यूएन एजेंसियाँ, भूकम्प से प्रभाव के हालात में राहत सामग्री, तुर्कीये से होकर, सीरिया में पहुँचा रहे हैं.

© UNOCHA/Madevi Sun Suon

9 फरवरी के बाद से अब तक, रसद से भरे कुल 227 ट्रक तुर्कीये से सीरिया में दाख़िल हुए हैं. इनमें 195 ट्रक बाब अल-हवा सीमा चौकी के ज़रिए गए हैं, 22 ट्रकों ने बाब अल-सलाम से होकर और दस ट्रकों ने अल राई के रास्ते प्रवेश किया है.

योरोपीय क्षेत्र के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन कार्यालय में भूकम्प घटना प्रबन्धक डॉ. कैथरीन स्मॉलवुड ने तुर्कीये के दक्षिणी इलाक़े में गाज़ियानतेप से पत्रकारों को जानकारी दी है कि सीरिया में पहले से ही मौजूद सहायता आपूर्ति के अलावा, इस आपदा के बाद एजेंसी ने सीमा पार लगभग 100 टन मानवीय राहत वितरित की है.

मोबाइल चिकित्सा समाधान

इस सहायता सामग्री में आवश्यक दवाएँ, उपभोग वस्तुएँ, इलाज के दौरान बेहोशी के लिए दी जाने वाली दवाएँ, सर्जिकल उपकरण और अन्य चिकित्सा आपूर्ति हैं.

इन आपूर्तियों में भूकम्प के दौरान घायल हुए लोगों के लिए अतिरिक्त सर्जरी सम्बन्धी चिकित्सा सामान या चिकित्सा सहायता भी है.

यूएन स्वास्थ्य एजेंसी अधिकारी ने बताया कि 55 चिकित्सा सुविधाएँ क्षतिग्रस्त हुई हैं और कई “पूरी तरह से बर्बाद” हो गई हैं.

सीरिया के सर्वाधिक प्रभावित पश्चिमोत्तर इलाक़े, जिन्दिरेस के आसपास के क़स्बों और समुदायों में छह मोबाइल क्लीनिक फिर से स्थापित किए गए हैं.

डॉक्टर स्मॉलवुड ने बताया, “ये सचल क्लीनिक हैं जो सीधे तौर पर प्रभावित आबादी को समर्थन और चिकित्सा सेवाएँ प्रदान करते हैं.”

इस बीच, पश्चिमी एशिया के लिए संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक आयोग (ESCWA) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि भूकम्प पीड़ितों को अत्यधिक ठंड के मौसम में स्वच्छ पेयजल, बिजली या ताप व्यवस्था के लिए ईंधन के अभाव और आश्रय लेने वाली इमारतों के ढहने के ख़तरे का सामना करना पड़ रहा है.

गोदाम के कर्मचारी इस्तांबुल के एक गोदाम से भूकंप प्रभावित दक्षिण-पूर्वी तुर्की में 10,000 से अधिक स्वच्छता किट भेजते हैं.

© UNICEF/Özgür Ölçer

सहायता प्रयासों में प्रगति

सीरिया की राजधानी दमिश्क से इदलिब में सहायता वितरण के सम्बन्ध में सकारात्मक प्रगति की सम्भावना है. यह इलाक़ा मुख्यत: विपक्षी सशस्त्र दलों के नियंत्रण में है.

सीरिया में पिछले एक दशक से अधिक समय से जारी गृहयुद्ध के कारण 41 लाख लोग लगभग पूरी तरह से मानवीय सहायता पर निर्भर हैं.

यूएन एजेंसी की अधिकारी लुइसा विंटन ने पुनर्निर्माण कार्यों में विशाल चुनौतियों के प्रति आगाह करते हुए बताया कि सबसे पहले अनुमानित 11 से 21 करोड़ टन मलबे को साफ़ किया जाना होगा.

उन्होंने कहा, “वर्ष 1999 में तुर्कीये में अन्तिम बार कोई बड़ा भूकम्प आया था, जिसमें हताहतों की संख्या बहुत ज़्यादा थी लेकिन हम अब जो देख रहे हैं, वो उसके आधे से भी कम थी, जिसके कारण एक करोड़ 30 लाख टन मलबा फैल गया था.”

लुइसा विंटन के अनुसार यूक्रेन, नेपाल, हेती, लेबनान में विस्फोटों व भूकम्प की आपदाओं के बाद, यूएन ने परियोजनाओं में भागीदारी के ज़रिए, मलबे को पर्यावरणीय रूप से सुरक्षित तरीक़े से हटाए जाने के प्रयास सुनिश्चित किए हैं.

उन्होंने कहा कि इसमें से ज़्यादातर मलबे का इस्तेमाल पुनर्निर्माण और अल्पावधि में आय उत्पन्न करने के रूप में भी उपयोग किया जा सकता है.”



From संयुक्त राष्ट्र समाचार

Shivani Kala

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *