यूक्रेन युद्ध का एक वर्ष, कगार से लौटने और शान्ति की ओर बढ़ने की पुकार


24 फ़रवरी 2022 को रूस के सैन्य बलों ने यूक्रेन पर आक्रमण किया था, जिससे जान-माल की बड़ी हानि हुई है.

यूएन महासचिव ने कहा कि यूक्रेन पर रूसी आक्रमण का एक वर्ष, यूक्रेन की जनता और अन्तरराष्ट्रीय समुदाय के लिए एक गम्भीर पड़ाव है,

“यह आक्रमण हमारी सामूहिक चेतना पर एक चोट है. यह संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अन्तरराष्ट्रीय क़ानून का उल्लंघन है.”

महासचिव गुटेरेश ने क्षोभ प्रकट करते हुए कहा कि यूक्रेन युद्ध के मानव कल्याण और मानवाधिकारों के लिए नाटकीय नतीजे हुए है, और इसका असर यूक्रेन से परे भी महसूस किया जा रहा है.

“जैसाकि मैंने पहले दिन से ही कहा है, यूक्रेन पर रूस के हमले से, हमारी बहुपक्षवादी व्यवस्था के आधारशिला सिद्धान्तों और मूल्यों के लिए चुनौती उपजी है.”

यूएन के शीर्षतम अधिकारी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र का चार्टर पूर्णतया स्पष्ट है: सभी सदस्य देश किसी भी देश की क्षेत्रीय अखंडता और राजनैतिक स्वाधीनता के विरुद्ध, बल प्रयोग या उसकी धमकी से दूर रहेंगे.

महासचिव ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने यूक्रेन के चार क्षेत्रों – ख़ेरसॉन, ज़ैपोरिझिझिया, दोनेत्स्क और लुहान्स्क – को अवैध ढँग से हड़पे जाने की कोशिश पर स्पष्ट सन्देश दिया है कि बल प्रयोग या उसकी धमकी से किसी क्षेत्र को हड़पे जाने को क़ानूनी मान्यता नहीं दी जाएगी.

महासचिव ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र का रुख़ भी पूर्णतया स्पष्ट है. “हम, अन्तरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त सीमाओं के भीतर, यूक्रेन की सम्प्रभुता, स्वतंत्रता, एकता और क्षेत्रीय अखंड़ता के लिए प्रतिबद्ध हैं.”

कगार से क़दम खींचने का समय

“यह समय कगार से अपने क़दम वापिस खींचने का है. इत्मीनान से बैठ जाने से संकट और अधिक गहरा होगा, और चार्टर में उदघोषित हमारे साझा सिद्धान्तों का क्षरण होगा.”

यूएन प्रमुख ने कहा कि युद्ध समाधान नहीं है, युद्ध समस्या है. “यूक्रेन में लोग विशाल पीड़ा भोग रहे हैं.”

महासचिव के अनुसार यूक्रेन, रूस और अन्य दूर स्थित देशों को शान्ति की आवश्यकता है.

“आज, भले ही हमें सम्भावनाएँ क्षीण नज़र आएं, हम सभी को यह जानकर काम करना होगा कि असल, सतत शान्ति को यूएन चार्टर व अन्तरराष्ट्रीय क़ानून पर आधारित होना होगा.”

उन्होंने कहा कि यह लड़ाई जितने लम्बे समय तक खिंचती है, यह काम उतना ही मुश्किल होता जाएगा, और खोने के लिए हमारे पास समय नहीं है.

संयुक्त राष्ट्र द्वारा संचालित एक बस यूक्रेनी शरणार्थियों को, मोल्दोवा से रोमानिया ले जा रही है.

मानवीय सहायता प्रयास

यूएन के शीर्षतम अधिकारी के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र एजेंसियाँ अपने मानवीय राहत साझेदारों के साथ मिलकर ज़मीनी स्तर पर ज़रूरतमन्दों तक सहायता पहुँचा रहे हैं.

“यूक्रेन में कुल 40 फ़ीसदी लोगों को मानवीय राहत की आवश्यकता है.”

“महत्वपूर्ण बुनियादी ढाँचे को निशाना बनाया गया है – जल, ऊर्जा, और तापीय प्रणाली, सर्दी के मौसम में बर्बाद हो गई है.”

यूएन एजेंसियाँ उन देशों के साथ भी सहयोग कर रही हैं, जोकि 80 लाख से अधिक यूक्रेनी शरणार्थियों की मेज़बानी कर रहे हैं. उन्होंने इसे दूसरे विश्व युद्ध के बाद से अब तक का सबसे बड़ा शरणार्थी संकट क़रार दिया है.

“पिछले सप्ताह, यूएन ने यूक्रेन के लोगों के लिए 5.6 अरब डॉलर की मानवीय राहत अपील जारी की थी. मैं आपके पूर्ण समर्थन का आग्रह करता हूँ.”

यूएन प्रमुख के अनुसार, युद्ध आरम्भ होने के बाद से वह दो बार यूक्रेन का दौरा कर चुके हैं, जहाँ उन्होंने अन्तरराष्ट्रीय मानव कल्याण और मानवाधिकार क़ानूनों के गम्भीर उल्लंघन के मामलों को सुना.

उन्होंने भरोसा दिलाया कि अन्य हिंसक टकरावों की तरह, संयुक्त राष्ट्र, यूक्रेन में भी न्याय और जवाबदेही तय किए जाने के लिए प्रतिबद्ध है.

यूक्रेन के ज़ैपरोझिझिया क्षेत्र के एक गाँव में राहत काफ़िले द्वारा मदद भेजी गई है.

काला सागर अनाज निर्यात पहल

यूएन प्रमुख ने बताया कि युद्ध की क्रूरता के बीच भी, समाधान की तलाश के लिए समन्वित और सृजनशील प्रयास किए जा रहे हैं.

इस क्रम में, काला सागर अनाज निर्यात पहल के ज़रिये वैश्विक खाद्य सुरक्षा को मज़बूती प्रदान करना सम्भव हुआ है, जिसमें तुर्कीये सरकार और संयुक्त राष्ट्र ने अहम भूमिका निभाई है.

मौजूदा चुनौतियों के बावजूद, यूक्रेन से अनाज व अन्य खाद्य वस्तुओं की खेप रवाना किए जाने की इस पहल से बड़ा बदलाव आया है.

महासचिव गुटेरेश के अनुसार इस पहल के रास्ते में पेश आने वाले हर अवरोध को हटाने के प्रयास किए जा रहे हैं, और रूस से खाद्य वस्तुओं और उर्वरकों को वैश्विक बाज़ारों तक पहुँचाने पर भी काम जारी है.

उन्होंने कहा कि भरोसे की गहरी कमी के बावजूद, युद्धरत पक्षों ने एक साथ मिलकर युद्ध बन्दियों के नियमित आदान-प्रदान के लिए प्रयास किए हैं, जिसमें क्षेत्रीय पक्षों की बड़ी भूमिका रही है.

यूक्रेन में ज़ैपोरिझिझिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र.

हालात बिगड़ने की आशंका प्रबल

यूएन प्रमुख ने कहा कि पिछले एक साल में पीड़ा और तबाही गहरी हुई है, और यह स्पष्ट होता जा रहा है कि हालात अब भी बद से बदतर हो सकते हैं.

योरोप के सबसे बड़े संयंत्र, ज़ैपरोझिझिया परमाणु ऊर्जा प्लांट के नज़दीक सैन्य गतिविधियों के कारण एक गम्भीर ख़तरा बना हुआ है.

यूएन प्रमुख ने इस इलाक़े की सुरक्षा के लिए अन्तरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के समन्वय में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की है, और ध्यान दिलाया कि यूक्रेन के सभी परमाणु ऊर्जा प्लांट की सुरक्षा की गारंटी दी जानी होगी.

“युद्ध क्षेत्रीय अस्थिरता को भी हवा दे रहा है, और वैश्विक तनावों व दरारों को पैना कर रहा है, जबकि अन्य संकटों व अहम वैश्विक मुद्दों से ध्यान व संसाधन दूर होता जा रहा है.”

महासचिव ने कहा कि परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की अप्रत्यक्ष रूप से धमकियों को सुना गया है, और इन हथियारों का तथाकथित सामरिक इस्तेमाल पूरी तरह से अस्वीकार्य है.



From संयुक्त राष्ट्र समाचार

Sachin Gaur

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *