इसराइल, क़ाबिज़ फ़लस्तीनी इलाक़े में बढ़ती हिंसा पर चिन्ता, तनाव तत्काल कम करने का आग्रह  


इसके बाद, फ़लस्तीन की ओर से इसराइल पर रॉकेट हमले किए गए, और इसराइल ने ग़ाज़ा में हवाई कार्रवाई की, जिससे हालात और तनावपूर्ण हो गए हैं. 

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त वोल्कर टर्क ने भड़काव के कुतर्क पर रोक लगाने का आग्रह किया है, जिससे उनके अनुसार इसराइल और फ़लस्तीन में लोगों के मानवाधिकारों को नुक़सान पहुँच रहा है.

उन्होंने नबलूस में इसराइली अभियान में बड़ी संख्या में फ़लस्तियों के हताहत होने पर गहरी चिन्ता व्यक्त की है, जिसमें एक लड़के और तीन वृद्धजन समेत कई लोगों की मौत हुई है और अनेक अन्य घायल हुए हैं.

इसराइल और फ़लस्तीनी सशस्त्र गुटों के बीच बुधवार को ग़ाज़ा पट्टी में हवाई कार्रवाई और रॉकेट हमलों को भी अंजाम दिया गया.

यूएन उच्चायुक्त ने इसराइली सुरक्षा बलों द्वारा नबलूस में अपने अभियान के दौरान विस्फोटक हथियारों के इस्तेमाल पर चिन्ता ज़ाहिर की है.

उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान कंधे पर रखकर छोड़े जाने वाले विस्फोटकों और अन्य हथियारों का इस्तेमाल घनी आबादी वाले इलाक़ों में दिन में किया किया गया, वो भी एक ऐसे समय जब लोग अपने रोज़मर्रा के कामों को पूरा कर रहे थे.

मानवाधिकार उच्चायुक्त ने क्षोभ प्रकट करते हुए कहा कि यह आस-पास एकत्र हुए लोगों के जीवन व सुरक्षा के प्रति पूर्ण बेपरवाही को दर्शाता है.

उन्होंने ध्यान दिलाया कि सुरक्षा एजेंसियों को अपने अभियान अन्तरराष्ट्रीय मानवाधिकार क़ानून का पूर्ण अनुपालन करते हुए संचालित करने की आवश्यकता है.

इसके साथ ही, सभी मृतकों व घायलों की जाँच अन्तरराष्ट्रीय मानदंडों व मानकों के अनुरूप कराई जानी होगी.

इस बीच, मध्य पूर्व शान्ति प्रक्रिया के लिए यूएन के विशेष समन्वयक टॉर वैनेसलैंड ने कहा कि तनाव में कमी लाने के लिए वह सभी पक्षों के साथ सम्पर्क व बातचीत को आगे बढ़ा रहे हैं.

उन्होंने हिंसा जारी रहने और इन घटनाओं में आम लोगों की मौत होने पर गहरा दुख प्रकट किया, और सभी पक्षों से अनुरोध किया है कि ऐसे क़दम उठाने से परेहज़ बरतना होगा, जिनसे पहले से ही सम्वेदनशील स्थिति और भड़क उठे.



From संयुक्त राष्ट्र समाचार

Sachin Gaur

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *