संयुक्त राष्ट्र के शीर्षतम अधिकारी एंतोनियो गुटेरेश ने बुधवार को, यूक्रेन मुद्दे पर यूएन महासभा के आपात विशेष सत्र को सम्बोधित करते हुए कहा कि युद्ध समाधान नहीं, समस्या है, और यह समय बहुपक्षवादी व्यवस्था के लिए उपजे इस ख़तरे के कगार से वापिस लौट आने का है. उन्होंने आगाह किया कि यूक्रेन पर रूसी आक्रमण को एक वर्ष पूरा हो रहा है, पिछले एक साल में पीड़ा और तबाही गहरी हुई है, और यह स्पष्ट है कि हालात अब भी बद से बदतर हो सकते हैं. इसके मद्देनज़र, उन्होंने यूएन चार्टर और अन्तरराष्ट्रीय क़ानून पर आधारित शान्ति प्रयासों को मज़बूत करने का आग्रह किया है.