ट्रकों के इस क़ाफ़िले में, विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP), अन्तरराष्ट्रीय प्रवासन संगठन (IOM) और संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी – UNHCR से प्राप्त खाद्य वस्तुएँ, आश्रय स्थलों व साफ़-सफ़ाई व्यवस्था समेत अन्य सामान हैं.
यूएन प्रवक्ता स्तेफ़ान दुजैरिक ने गुरूवार को न्यूयॉर्क में पत्रकारों को बताया कि अधिकांश ट्रक, बाब-अल-हवा सीमा चौकी से होकर गुज़रे हैं, जबकि अन्य ट्रक बाब-अल-सलाम के ज़रिए राहत सामग्री लेकर रवाना हुए हैं.
9 फ़रवरी के बाद से अब तक, 335 ट्रकों और लॉरी के ज़रिए मदद, तुर्कीये से सीरिया के पश्चिमोत्तर इलाक़े में पहुँचाई जा चुकी है.
इस बीच, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने साढ़े 34 मीट्रिक टन सर्जरी सम्बन्धी सामग्री व अति-आवश्यक दवाओं को इन दो सीमा चौकियों के ज़रिए भेजा है.
संगठन ने बताया कि तीसरी चार्टर उड़ान सोमवार को, सीरिया की राजधानी दमिश्क में उतरी, जहाँ 33 टन मेडिकल सामग्री व उपकरण पहुँचाए गए हैं, ताकि घायलों का उपचार किया जा सके.
इसके अलावा, लम्बे समय से जारी बीमारियों, हैज़ा और मरीज़ों की निगरानी के लिए अन्य दवाएँ भेजी गई हैं.
एक अन्य चार्टर उड़ान, राहत सामग्री लेकर मुख्य केन्द्र दुबई से शुक्रवार को पहुँचने की सम्भावना है, जिसे तुर्कीये के रास्ते सीरिया के पश्चिमोत्तर इलाक़े में वितरित किया जाएगा.
सीरिया में मानवीय राहत प्रयासों के लिए 40 करोड़ डॉलर की मानवीय अपील की गई है, जिसमें से केवल 27 प्रतिशत का ही प्रबन्ध हो पाया है.
भूकम्प प्रभावितों से मुलाक़ात
तुर्कीये में यूएन के रेज़ीडेंट कोऑर्डिनेटर (RC) अलवारो रोड्रिग्ज़ ने भूकम्प से प्रभावित इलाक़ों का दौरा किया है, जहाँ उन्होंने स्थानीय प्रशासन, राहतकर्मियों के साथ मुलाक़ात की.
संयुक्त राष्ट्र के वरिष्ठ अधिकारी काहरमनमारास शहर में स्थापित किए गए एक टैंट शिविरों के इलाक़े में भी गए, जहाँ पाँच हज़ार से अधिक लोगों ने शरण ली हुई है.
उन्होंने तबाही का स्तर देखकर चिन्ता व्यक्त की, और सरकार, अन्तरराष्ट्रीय समुदाय व तुर्कीये के नागरिकों की ओर से संचालित राहत अभियान की सराहना की.
अलवारो रोड्रिग्ज़ तुर्कओगलु शहर भी गए, जहाँ उन्होंने भूकम्प के कारण विस्थापित हुए सीरियाई परिवारों से मुलाक़ात की.
संयुक्त राष्ट्र की टीमें तुर्कीये के दक्षिणी हिस्से में सक्रिय हैं और तलाश एवं बचाव अभियान और आवश्यकताओं के आकलन कार्य में मदद प्रदान की जा रही है.
इसके अलावा, अंकारा में एक सम्पर्क टीम तुर्कीये सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है, जिसके समन्वय में राहत प्रयास चल रहे हैं.
यूएन ने तुर्कीये में तीन महीनों के लिए 50 लाख लोगों तक मदद पहुँचाने के लिए, 10 करोड़ डॉलर की ओक औचक अपील जारी की है, मगर गुरूवार तक इसके पाँच फ़ीसदी का ही प्रबन्ध हो पाया है.