संयुक्त राष्ट्र के विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) के अनुसार, सीरिया में 12 वर्षों के गृहयुद्ध और हाल के विनाशकारी भूकम्पों के कारण, आधी से ज़्यादा आबादी ‘भोजन अभाव’ से जूझ रही है. यूएन खाद्य सहायता एजेंसी ने आगाह किया है कि सीरिया में लगभग एक करोड़ 21 लाख लोग, खाद्य असुरक्षित हैं, और क़रीब 30 लाख लोगों के, भुखमरी में चले जाने का जोखिम है. (वीडियो फ़ीचर)