अमेरिका के न्यूयॉर्क प्रान्त में स्थित नियाग्रा जल प्रपात, दासता और भेदभाव के विरुद्ध अफ़्रीकी अमेरिकी प्रतिरोध के इतिहास में एक महत्वपूर्ण स्थान है. यहाँ स्थित एक भूमिगत रेलमार्ग गुप्त रास्तों और सुरक्षित घरों का एक ऐसा नैटवर्क था, जिनके ज़रिए दासता का शिकार अफ़्रीकी अमेरिकियों को स्वतन्त्र राज्यों व कैनेडा की ओर बचकर भागने में मदद मिली थी. इस वीडियो फ़ीचर के मुख्य किरदार शिक्षक, लेखक और मानवाधिकार अधिवक्ता सलादीन अल्लाह हैं, जो भूमिगत रेलमार्ग के अग्रदूत, जोसियाह हेन्सन के वंशज हैं…