इसराइल और ग़ाज़ा में संघर्षविराम पर सहमति, यूएन महासचिव ने किया स्वागत


संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने इसराइल और फ़लस्तीनी क्षेत्र ग़ाज़ा के बीच, पिछले कई दिनों से जारी लड़ाई के बाद संघर्षविराम पर हुई सहमति का स्वागत किया है.

यूएन प्रमुख ने टकराव पर विराम लगाने के प्रयासों में मिस्र के साथ-साथ क़तर, लेबनान और अमेरिका की भूमिका की सराहना की है, और सभी पक्षों से संघर्षविराम का पालने किए जाने का आग्रह किया है.

यूएन प्रवक्ता की ओर से रविवार को जारी एक वक्तव्य में, महासचिव गुटेरेश ने हिंसा के पीड़ितों के प्रति अपनी गहरी सम्वेदना प्रकट की है और ज़ोर देकर कहा है कि लड़ाई की वजह से लोगों को अनावश्यक पीड़ा भोगनी पड़ी.

Tweet URL

यूएन के शीर्षतम अधिकारी ने प्रासंगिक सुरक्षा परिषद प्रस्तावों, अन्तरराष्ट्रीय क़ानून और अतीत में हुए समझौतों के आधार पर, दो-राष्ट्र समाधान को साकार करने के लिए यूएन के संकल्प को रेखांकित किया है.

उन्होंने ध्यान दिलाया कि आपसी बातचीत और सहमति के आधार पर ही राजनैतिक समाधान के ज़रिये स्थाई शान्ति को हासिल और हिंसा के विनाशकारी चक्र पर विराम लगाया जा सकता है.

इससे पहले, एंतोनियो गुटेरेश ने, ग़ाज़ा में मंगलवार को फ़लस्तीनी चरमपंथी गुट, इस्लामिक जिहाद आन्दोलन (PIJ) के सदस्यों को निशाना बनाकर किए गए इसराइली सैन्य हमलों की चपेट में आने से, आम नागरिकों की मौत की निन्दा की थी. इस हमले में इस्लामिक जिहाद के तीन नेता भी मारे गए हैं.

इन हमलों के जवाब में, इसराइली क़ब्ज़े वाले और उसकी सीमा से लगे फ़लस्तीनी क्षेत्र ग़ाज़ा में फ़लस्तीनी चरमपंथियों ने, सैकड़ों रॉकेट दागे, जबकि इसराइल ने ग़ाज़ा के भीतर बड़ी संख्या में ठिकानों को निशाना बनाया.

मध्य पूर्व शान्ति प्रक्रिया के लिए यूएन के विशेष समन्वयक टॉर वैनेसलैंड ने भी ग़ाज़ा और इसराइल में संघर्षविराम की घोषणा का स्वागत किया है.

उन्होंने इसराइल द्वारा हवाई कार्रवाई और फ़लस्तीनी इस्लामिक जिहाद समेत अन्य चरमपंथी गुटों द्वारा इसराइल पर ताबड़तोड़ रॉकेट हमलों में बच्चों और महिलाओं के हताहत होने पर गहरा दुख प्रकट किया है.

विशेष समन्वयक ने शान्ति बहाल करने में मिस्र की भूमिका की सराहना करते हुए, सभी पक्षों से संघर्षविराम का पालन किए जाने का अनुरोध किया है.

उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही ग़ाज़ा में फ़लस्तीनी आजीविकाओं को समर्थन प्रदान करने के लिए सभी सामाजिक व आर्थिक उपायों और मानवीय सहायता मार्ग को तत्काल बहाल किया जाएगा.

इस बीच, संयुक्त राष्ट्र की राहत एजेंसियों ने सचेत किया है कि हाल के दिनों में लड़ाई की वजह से ग़ाज़ा में गम्भीर मानवीय स्थिति, और अधिक विकट हो गई है.  





From संयुक्त राष्ट्र समाचार

Sachin Gaur

Learn More →